रास गरबा और डांडिया के प्रति इस वर्ष लोगों का जुनून उनकी दीवानगी का स्तर सामान्य से कुछ ज्यादा ही दिखाई दिया

This year the level of passion of people towards Raas Garba and Dandiya appeared to be higher than usual.
Share this

श्री श्याम बाल युवा मित्र मंडल जयपुर की तरफ से भी डांडिया और गरबा की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए दो दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन 23 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को कृष्णा सभा स्थल द्रोणापुरी जयपुर में किया गया। रास गरबा और डीजे की धुन पर घंटे घंटे तक लोग  थिरकते रहे। साथ ही साथ चटपटे व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक नितेश सैन और आशीष अधिकारी ने बताया की कार्यक्रम में हर उम्र हर वर्ग के लोग आकर आनंद उठा रहे हैं और हमने इसमें किसी तरह का प्रवेश शुल्क नहीं रखा है।

अपने चहेते कलाकार अभिनेता नील सिवाल को अपने सानिध्य पाकर लोगों का उत्साह और भी दोगुना हो गया। नील ने अपने फेमस रैप सॉन्ग को गाते हुए कार्यक्रम में प्रवेश किया।  यह कार्यक्रम का दूसरा दिन था जब रावण दहन के साथ कार्यक्रम  संपन्न होना था।  उपस्थित बच्चों में कई तरह के उपहार वितरित करने के पश्चात नील के हाथों रावण के पुतले का दहन करवाया गया।  रावण को आग के हवाले करते ही  जय श्री राम के  नारे के साथ संपूर्ण वातावरण राममय हो गया।

नील ने रावण दहन के पश्चात कहा कि अगर हर साल रावण जलाने की बजाय हम अपने भीतर के रावण को ही मार ले तो इससे बड़ी बात और कुछ नहीं हो सकती आज इंसान ही इंसान का दुश्मन बना हुआ है लालच इर्षया द्वेश इन सब चीजों से हम जितना दूर रहें उतने खुश और ईश्वर के करीब रहेंगे।

मौके पर जयपुर के युवा नेता और प्रसिद्ध समाजसेवी आशु सिंह सुरपुरा भी पहुंचे उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से आज की युवा पीढ़ी  को हमारी धरोहर हमारी संस्कृति को जानने का मौका मिलता है यह काफी सराहनीय हैl


Share this

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here