पांच साल से शिवाजी महाराज की जीवन चरित्र लोगों तक पहुंचा रहा है जय भगवा ग्रुप

Share this

सूरत. शिवाजी महाराज की जयंति पर शहर में विभिन्न संगठनों की ओर से बाइक रैली समेत विभिन्न आयोजन किए जाते है, लेकिन युवाओं का एक ग्रुप ऐसा है जो पांच साल से शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। यूथ फॉर गुजरात प्रेरित जय भगवा ग्रूप की ओर से हर साल जिज्ञेश पाटिल की अगुवाई में शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जय भगवा ग्रुप के बंटी पाटील और अमित पाटील ने बताया कि पांच साल पहले उन्होंने नई पीढ़ी को शिवाजी  महाराज से परिचित करने की सोच के साथ 32 युवाओं ने मिलकर जय भगवा ग्रुप की स्थापना की और यूथ फॉर गुजरात के सहयोग से हर साल कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इससे पहले भी पोवाड़ा और शिवाजी के जीवन पर आधारित नाटक का आयोजन किया गया था। इस वर्ष 19 फरवरी को 390वीं शिवाजी महाराज की जयंति के अवसर पर ग्रुप की ओर से शिवशाहीर सीमा पाटिल के पोवाडा का आयोजन किया गया है। शाम सात बजे संजयनगर सर्किल पर शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास शाम सात बजे से पोवाड़ा शुरू होगा। इससे पहले सुबह 10 बजे नवसारी सांसद सी.आर.पाटिल की अध्यक्षता में रतन चौक सांईबाबा मंदिर से बाइक रैली का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर अतिथि विशेष के तौर पर गंगाबेन पाटिल, विधायक संगीता पाटिल, विवेक पटेल और जिज्ञेश पाटिल मौजूद रहेंगे।

Share this

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here