नेशनल सिल्क एक्सपो  बना महिलाओं की पहली पसंद, 18 मार्च तक कर सकेंगे खरीददारी

National Silk Expo becomes first choice for women, they can shop till March 18.
Share this

सूरत। सूरत में महिलाओं के लिए सिल्क, कोटन साड़ी, डिजाइनर एथेनिक  ड्रेस, ड्रेस मटेरियल्स, होम लिनन सहित अलग अलग वेरायटिया एक जगह  नेशनल सिल्क एक्सपो में उपलब्ध है। सूरत के महाराजा अग्रसेन भवन, सिटीलाइट में यह नेशनल सिल्क एक्सपो आयोजित किया गया है। जो ग्राहकों के लिए 18 मार्च तक सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। इसमें पूरे भारत से 150 से ज्यादा मास्टर वीवर्स और श्रेष्ठ डिजाइनर्स की कारीगरी आपको देखने को मिलेंगी। शादी और गर्मी सीजन के लिए स्पेशल साड़ी और सूट नई डिजाइन के साथ लेटेस्ट वेरायटी उपलब्ध है। साथ ही साथ 50 प्रतिशत तक का डिस्काउट भी मुहैया करवाया गया है। जिसके कारण 9 मार्च से शुरू इस नेशनल सिल्क एक्सपो में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां तरह-तरह के डिजाइन के साथ अच्छी क्वालिटी की साड़ी, सूट और कपड़े हैं। एक जगह पर कई राज्यों के बुनकरों द्वारा तैयार कपड़े का काउंटर लगाया गया है, जिससे कि अलग-अलग दुकान में खरीदारी करने की झंझट नहीं है। “अलग-अलग डिजाइन का अलग-अलग रेट है, जो लोग खरीदारी कर रहे हैं अपने बजट के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं।

नेशनल सिल्क एक्सपो में देशभर के कोने कोने से विविध स्थानों की लोकप्रिय वैरायटी की साड़ियां एवं ड्रेस मटेरियल उपलब्ध है, जो महिलाओं को आकर्षित कर रही है। जिसमें तरह तरह के डिजाइन्स, पैटन्स, कलर कॉम्बिनेशन है। जिसमें 15 हजार से लेकर 2 लाख तक की गुजरात की डबल इक्कत हैडमेड पटोला साड़ी उपलब्ध है, जो आठ महीने में तैयार होती है। इसे दो बार बुना जाता है। वहीं महाराष्ट्र की पैठणी साड़ियों में गांव का परिवेश तो वहीं राजा महाराजाओं का राजसी अंदाज तो कहीं मुगलकाल की कला है।

तमिलनाडू की प्योर जरी वर्क की कांजीवरम साड़ी भी महिलाओं को पसंद आ रही है। मैसूर सिल्क साड़ियों के साथ ही क्रेप और जॉर्जेट सिल्क, बिहार का टस्सर सिल्क, आंध्रा प्रदेश का उपाड़ा, उड़ीसा का मूंगा सिल्क भी सूरत के महाराजा अग्रसेन भवन, सिटीलाइट में आयोजित नेशनल सिल्क एक्सपो में उपलब्ध है।


Share this

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here