पूना कॉलेज मैं अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर जर्नी एस्पायरिंग टू इंस्पायरिंग, अपराजिता अवार्ड्स 2023 संपन्न

Share this

पूना कॉलेज हिंदी विभाग, विद्यार्थी विकास मंडल, आय क्यू ए सी तथा एडूथोन, स्टे फीचर्ड, स्कोलर्स ट्री,पालिंगों,विन कनेक्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस तथा मराठी राजभाषा दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय भाषा सम्मेलन (भाषा और रोजगार के अवसर) जर्नी एस्पायरिंग टू इंस्पायरिंग   –   अपराजिता अवार्ड्स 2023 संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता एवं उदघाटन प्राचार्य डॉ. आफताब अनवर शेख ने किया। उन्होने कहा कि “विश्व की सभी भाषाओं की अपनी मधुरता, अपना महत्व होता है। हमें सभी भाषाओं से प्रेम करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार एक से अधिक भाषाओं पर अपनी पकड़ बनानी होगी। भाषा के अध्येताओं को रोजगार के संबंध में सकारात्मक दृष्टि अपनाते हुए छात्रों में भाषाओ के प्रति लगाव को बढ़ाना होता तभी वे भाषा के माध्यम से अपना कैरियर बना सकते है।” 

उपप्राचार्य प्रा. इम्तियाज़ आगा ने तकनीकी सत्र की अध्यक्षता करते हुए कहा कि “किसी भी भाषा से द्वेष न करते हुए सभी भाषाओं का सम्मान करना होता तभी राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा मिलेगा।” हिंदी विभागाध्यक्ष सब लेफ्टनेंट डॉ. मो. शाकिर शेख ने हिंदी विषय एवं भाषा में रोजगार के सुअवसरों से सभी को परिचित कराया। मुख्य अतिथि डॉ. प्रतीक मुंगेकर ने संगीत की भाषा पर प्रकाश डाला। उन्होने अपराजिता समान के संबंध में उपस्थितों का मार्गदर्शन किया। मुख्य अतिथि सागर लोखंडे ने भाषा और रक्षा के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए। उनके साथी विकी पवार भी इस कार्यक्रम मैं उपस्थित थे |

संस्कृत भाषा के संबंध में हर्षदा पोतदार ने अपने विचारों को प्रस्तुत किया।

अँग्रेजी भाषा के महत्व के बारे में अँग्रेजी विभाग प्रमुख प्रा. ज़ीनत मर्चंट ने अपने विचार व्यक्त किए। मराठी राजभाषा में उपलब्ध रोजगार को लेकर  प्रा. जुबेर पटेल ने मार्गदर्शन किया। ओबेराय इंटरनेशनल स्कूल फॉर स्पैनिश के मिस्टर टायलर यंडा ने स्पैनिश भाषा में कैरियर बनाने के संबंध में अपनी बात कही। फ्रेंच तथा यूरोपियन भाषाओं के संबंध में भावना गुप्ता ने अपने विचारों को प्रस्तुत किया। जर्मन भाषा में अपना कैरियर बनाने के संबंध में  एड्यू राईट की संस्थापिका डॉ गार्गी लिमये ने सभी का मार्गदर्शन किया। 

Journey Aspiring to Inspiring Aparajita Awards 2023 concluded at Poona College on the occasion of International Mother Language Day

साहित्य संगम के अंतर्गत हास्यकवी  डॉ. प्रचेतन पोतदार,  कवयित्री श्वेता मिश्रा, वनिता बंसल, शिद्दत मनेर ने काव्य प्रस्तुति की। एसपायरिंग टू इंस्पायर तथा अपराजिता अवार्ड से ,कला नटराजन  प्रा. विजया चव्हाण,  एडव्होकेट अरुणीमा झा ,रसिका भावे- वैद्य, पूजा दोशी, एडव्होकेट गीतांजली कडते,   गरिमा कवठेकर, रेणु पाटिल,  स्मृति देशपांडे, नेहा समा , डॉ. अनीता जठार, साक्षी मोहंती, मोना मोरे, डॉ अश्विनी पानसरे, अंजलि सिंह, नेहा जैन, डॉ. पद्मश्री बल्लाल, ज़ाहिरा शेख, डॉ. कैप्टन ऋतु बियानी, प्रीति दबड़े, डॉ. निर्मला राजपूत ,स्टेफी शाजी,सुहास तोहगावकर  सीए श्वेता चोरडिया- नंदवानी, आदि को सम्मानित किया गया।  

इस अवसर पर साप्ताहिक समृद्ध व्यापार के संपादक दत्तात्रय परलकर जी की दो पुस्तकों का विमोचन हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य उज्ज्वला पिंगले, प्रा. ज़मीर सैयद, प्रा. कैलाश नरुटे, प्रा. नंदिनी नरुटे आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम यादगार बनाने के लिए सेलिब्रेशन पार्टनर स्वाती चौधरी जी के अमर बेकर्स का विशेष योगदान राहा ,

उनके केक ने सभी का दिल जीत लिया | सभी ने उसका आनंद उठाया |

इस कार्यक्रम मैं हॉस्पिटॅलिटी पार्टनर एज्यु राईट का विशेष सहकार्य मिला| ऑनलाइन मीडिया पार्टनर रुपेश धार्मीकजी ने प्रसिद्धी के लिए सहायता प्रदान की।

शोटोकान कराटे असोसिएशन, वॉटर स्पोर्ट्स आने ट्रॉफी पार्टनर के माध्यम से अपना सहाय्य प्रदान किया।

सम्मेलन को सफल बनाने के लिए डॉ. अक्षय कांबले, निसार, वकार, सोहेल, इसरफ़िल, विजया, अन्नाया,मोहित, जितेंद्र, नगमा, हुसेन, आबिद, रज़्ज़ाक़, आमिर खान, सलमान ,डॉ बाबा शेख आदि ने परिश्रम लिया। सम्मेलन का सूत्र संचालन श्वेता पंकज  जी ने तथा आभार डॉ. सरवजीत किराड़ ने किया।


Share this

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here