जी.डी गोयेन्का इन्टरनेशनल स्कूल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिवस अनोखे तरिके से मनाया

Share this

सूरत। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिवस मनाते हुए जी.डी.गोयेन्का इन्टरनेशनल स्कूल (जीडीजीआईएस) सूरत की टीम ने एक अनोखे और विशेष ख्याल के साथ शहर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया ।

स्कूल के करीबन 20 कर्मचारियों के समूह ने शहर के वेसू और भटार रोड की झोपड़पट्टी की मुलाकात लेकर प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किए स्वच्छ भारत मिशन के तहत सार्वत्रिक स्वच्छता के प्रयास किया। मिशन के तहत टीम के सदस्यों ने वर्तमान महामारी की स्थिति को ध्यान में रखकर पूरे विस्तार को सेनिटाइज किया तथा सफाई भी की थी। उन्होंने इस विस्तार के जरूरतमंद और बेघर व्यक्तियों को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किए।

उपरोक्त प्रयास के अलावा शहर के मेयर की ओर से की गई विनंती अनुसार जी.डी.गोयेन्का इन्टरनेशनल स्कूलने भटार रोड और चौक बाजार में क्रमशः रविशंकर महाराज और महात्मा गांधी की प्रतिमाओं की सफाई की चुनौती को पार किया।

उल्लेखनीय है कि जी.डी. गोयेन्का इन्टरनेशनल स्कूल हर बार सामाजिक जागृति को प्रोत्साहन देने का प्रयास करती रही है। छात्रों को जो सीखाते है उसे अमल में लाने में स्कूल विश्वास रखते है। स्कूल के प्रयासों का शहर के नागरिकों की प्रशंसा की।


Share this

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here