डोमेस्टिक टूरिज्म को प्रमोट करने टूर और ट्रावेल्स के साथ जुड़े 6 सदस्य 36 दिन भारत भ्रमण करेंगे

Share this

कोरोनाकाल में जब आंतरराष्ट्रीय प्रवास संभव नहीं है, ऐसे में वॉकल फोर लोकल के संदेश के साथ सूरत के चार और मुंबई-अहमदाबाद के एक-एक सदस्य 18सितंबर को सूरत से रोड ट्रीप का आरंभ करके 36दिन में 18000 किलोमीटर का अंतर काटकर भारत के पर्यटन स्थल के बारे में आकर्षित करेंगे

सूरत।गुजरात और खास करके सूरती घुमने के बहुत शौकिन है, लेकिन कोरोना ने सूरतियों की भ्रमण वृत्ति पर ब्रेक दिया है। सूरत और गुजरात की प्रजा विदेशी पर्यटन स्थलों पर यात्रा करने के लिए अग्रसर है। लेकिन कोरोना के कारण हाल विदेश यात्रा संभव नहीं है। ऐसे में डोमेस्टिक टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए उनके द्वारा एक अनोखा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सूरत, मुंबई और अहमदाबाद के 6 सदस्य मिलकर 18सितंबर से भारत भ्रमण पर निकल रहे है। 18000किमी की इस रोड ट्रीप वे 36 दिन में पूरी करेंगे।

पिपलोद स्थित स्पाइस विला रेस्टोरेन्ट में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए सूरत की नेटवर्क टूर्स एन्ड ट्रावेल एजन्सी के संचालक राजीव शाह (56)ने बताया कि कोरोना की विपरित असर से कोई भी क्षेत्र बच नहीं पाया है, ऐसे में ट्रावेल और टूरिज्म क्षेत्र पर भी बड़ा असर हुआ है। अब ऐसे में चरणबद्ध अनलॉक आगे बढ़ रहा है और बहुत फिर से चहल पर शुरू हुई है। ऐसे में पर्यटन को भी गति मिलना जरूरी है।  हाल के संजोग में विदेश यात्रा संभव नहीं है, ऐसे में सूरत और गुजरात के लोगों को वॉकल फोर लोकल के संदेश के साथ डोमेस्टिक टूरिज्म की ओर आकर्षित करने के लिए उनके द्वारा 36 दिन और 18000किमी रोड ट्रीप का आयोजन किया गया है। यह रोड ट्रीप में राजीव शाह के साथ सूरत से रितेश पारेख (45), संजय पटेल (45) और नितिन गुप्ता (37) तथा मुंबई से पवन दूबे (38) और अहमदाबाद से थॉमस कोशी (48) शामिल होंगे।

राजीव शाह ने बताया कि 18 सितंबर को रोड ट्रीप की शुरूआत होगी और 18000 किमी का अंतर 36 दिन में तय करने के बाद सूरत पहुंचकर अभियान पूरा होगा। इस दौरान भारत के चारों दिशा में मुलाकात के साथ 34 राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों में आए पर्यटन स्थलों की मुलाकात करेंगे। वहां के टूर ऑपरेटर, एजन्ट की मुलाकात लेंगे। कोविड के बीच भी होटेल्स और पर्यटन स्थलों की मुलाकात के लिए पर्यटकों को तैयार करेंगे। जिससे लोग डोमेस्टिक टूरिज्म को प्राधान्य दे सकें।


Share this

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here