महाराष्ट्र के राज्यपाल के साथ अटल जी के नाती दामाद की पारिवारिक भेट

Family meeting of Atal ji's grandson and son-in-law with the Governor of Maharashtra
Share this

श्री रमेश बैस ने 18 फरवरी 2023 को महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। श्री बैस पूर्ववर्ती राज्य मध्य प्रदेश और वर्तमान छत्तीसगढ़ की राजनीति के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति में भी एक सम्मानित नाम हैं।

महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बायस से अटल परिवार की पारिवारिक मुलाकात के दौरन; राज्यपाल साहब ने बताया कि अटल जी के साथ उनके घनिष्ठ व पारिवारिक संबंध थे, अटल जी उनको अपना छोटा भाई मानते थे। अटल जी के सात उन्हें अपनी कई यादें साझा की और कहा अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में बतौर मंत्री अपने कार्यकाल को याद करते हुए रमेश बैस कहते हैं कि कभी-कभी अटल जी बहुत चौंका देते थे। मैं घर पर रहूं तब तक पीएमओ से फोन आ जाये कि प्राइम मिनिस्टर बात करना चाहते हैं। उनके फोन की सुनकर ही हमारी धड़कने बढ़ जाती थी। रमेश बताते हैं कि अक्सर अटल जी का फोन आये और वो शांत स्वर में पूछे-रमेश कहां हो आ जाओ, मैं तत्काल तैयार होकर पीएमओ पहुंचता थो। वो ऐसे वक्त में अकेले होते थे मुझे देखते ही बैठने को कहें और देर तक बात करते रहे। इस दौरान कुक से कहते कुछ खाने को लाओ रमेश आया है। कुक बनाकर लाये तो हम बोले पहले अटल जी को दो। वो हंसते हुए कहें कि डाक्टर मना करता है यह सब खाने को लेकर तुम्हारा साथ तो देना होगा न लाओ मैं भी खा ही लेता हूं। ऐसे कई क़िस्से है वे  कपिल मिश्रा को बताते बताते भावुक हो गये ।

उन्होंने कहा वो सदा अटल संस्करण-2 के लिए कुछ लिख अपनी यादों को लिखना चाहते हैं । राजपाल जी ने कपिल मिश्रा जी के समाज के प्रति योगदान व कर्तव्य निष्ठा की सराहना की और उनके समाज के प्रति योगदान की खूब प्रशंसा की ।

उन्होंने “ मैं हूं अटल “ फिल्म देखने की इच्छा जताई।

कपिल मिश्रा – अटल जी के नाती दामाद ने राजपाल से मुलाक़ात के दौरान जो बातें हुई वह पत्रकारों के साथ साझा की ।


Share this

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here