सामाजिक संस्था,”गांधी विचार मंच” द्वारा ‘महात्मा गांधीजी’ पर निबंध प्रतियोगिता

Essay competition on Mahatma Gandhi, Gandhi Vichar Manch, Shri Manmohan Gupta,
Share this

मुंबई। सामाजिक संस्था,”गांधी विचार मंच”के संस्थापक व सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय श्री मनमोहन गुप्ता की स्मृति में इस बार ‘गांधी विचार मंच’द्वारा महात्मा गांधी जी पर किसी भी विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें कोई भी भारतीय उन पर हिंदी में निबंध लिखकर 25 सितंबर 2022 तक निबंध लिखकर कुरियर या पोस्ट से गांधी विचार मंच, श्रीराम ट्रेड सेंटर,6 वां फ्लोर, एचडीएफसी बैंक के ऊपर,चामुंडा सर्कल, बोरीवली(वेस्ट), मुंबई-92 इस पते पर भेज सकता है। और अधिक जानकारी के लिए [email protected] पर संपर्क कर सकता है।जिसके लिए प्रथम पुरस्कार 11,000 रुपये, द्वतीय पुरस्कार 5001 रुपये, तृतीय पुरस्कार 2501 रुपये तथा 1000 रुपये का 10 सांत्वना पुरस्कार, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट रक्खा गया है। ईनाम की घोषणा 2अक्टूबर 2022 को ‘गांधी जयंती’ के अवसर पर किया जाएगा।

निबंध मौलिक व अप्रकाशित होने के साथ साथ न्यूनतम 700 शब्दों का तथा अधिकतम 3000 शब्दों का होना चाहिए। जिसमें कोई भी विद्यार्थी,कोई भी महिला या पुरूष, बच्चे, युवा, साहित्यकार,पत्रकार, कहानीकार, उपन्यासकार इत्यादि सभी देशवासी हिस्सा ले सकते हैं। संस्था का निर्णय ही अंतिम निर्णय होगा।


Share this

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here