Chaai Seth ने डाला 5 और नए चाय फ्लेवर्स, खचाखच लगी रहती है भीड़

Chaai Seth adds 5 more new flavors of tea
Share this

भारत की प्रसिद्ध चाय फ्रेंचाइजी ब्रांड चाय सेठ (Chaai Seth) अपने अनोखे चाय फ्लेवर्स तथा नए अनोखे मैन्यू के लिए जाना जाता है ।

महज़ 6 लाख में मिलने वाले इस फ्रेंचाइजी ने भारत में अपनी अच्छी पहचान बनाई है। हाल ही में चाय सेठ ने अग्निविरो के लिए 50 करोड़ का पैकेजऑफर करके सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

चाय सेठ एक नई दिल्ली की चाय फ्रेंचाइजी ब्रांड है जो 25 प्रकार की चाय तथा फ़ास्टफ़ूडआईटम जैसे बर्गर, सैंडविच, मैगी, फ्राइज इत्यादि सस्ते दरों पे देती है।

हाल ही में, चाय सेठ ने कुछ नए चाय के प्रकार उपलब्ध कराएं हैं जिनका शानदार परिणाम देखने को मिल रहा है।

24 वर्षीय अर्पित राज द्वार स्थापित ये ब्रांड आज भारतीय बाज़ार में अपनी अलग पहचान बना चुका है। भारत के अलावा चाई सेठ बांग्लादेश, नेपाल, दुबई तथा मस्कट जैसे देशों में भी जल्द आने वाला है।

कैसे अलग है चाय सेठ फ्रेंचाइजी

चाय सेठ (Chaai Seth) मूलतः ROI (return of investment) यानी की “निवेश पर प्रतिफल” पे केंद्रित है ताकी आप कम से कम लागत में बेहतर परिणाम पा सकें तथा जितनी जल्दी अपनी लागत निवेश दुबारा प्राप्त कर सकें।  कंपनी का मानना है की अभी बाज़ार में 18 – 20 लाख निवेश कराने वाले भी ब्रांड हैं परंतु आप निवेश पर प्रतिफल की दृष्टिकोण से देखें तो पैसे फसाने वाली बात हो जाती है, इसलिए चाय सेठ अपने फ्रेंचाइजी को कम से कम लागत में बेहतर परिणाम तथा बेहतर लाभ मिलाने पेकेन्द्रित है ।

समय समयपे करता रहता है मैन्यू का विस्तार 

चाई सेठ काफ़ी अन्वेषण के बाद अपने मैन्यू की कीमत सुनिश्चित करता है तथा हमेशा कुछ ना कुछ नया सामग्री जोड़ते रहता है।

अपनी उच्चतम गुणवत्ता तथा स्वाद के लिए चाय सेठ को बीते दिनों प्रतिष्ठित Restaurant Guru की ओर से इस वर्ष भी अनुशंसित किया गया है, Chaai Seth पिछले 3 वर्षो से लगातार ये मुकाम हासिल करता आ रहा है।

कितनी हो जाती है कमाई

जैसा की हमने बताया, चाय सेट निवेश की प्रतिफल पे केंद्रित ब्रांड है। कमाई की बात करें तो दुकान की जगह सबसे महत्वपूर्ण पहलू मानी जाती है।

चाय सेठ के खाद्य सामग्री की लागत 30/% होती है, बाकी की 30% अन्य खर्चे कैसे स्टाफ की सैलेरी, दुकान का रेंट जैसेखर्चों में जाता है, तथा सारे लागत और खर्च हटाने के बाद तकरीबन 38 से 40 % लाभ हाथ मे बचता है।

सबसे छोटे मॉडल (kiosk model) में महीने के अन्त ने औसत कमाई तकरीबन 40 से 45 हज़ार आराम से हो जाता है जो समय से साथ बढ़ के 60 से 70 हज़ार आराम से पहुंच जाता है

मिलती है दूकान तथा अच्छे स्थान की सहायता

चाई सेठ शुरू से ही अपने फ्रेंचाइजी को अच्छी सहायता देने को अग्रसर है। अच्छे स्थान को खोजने तथा हर एक चीजों में हर क़दम पे सहायता देता है, यही कारणवश चाय सेठ को बीते दिनों India 500 startup awards एवं Go Global Awards 2021 के लिए चयनित किया गया।

बता दें की चाय सेठ एक भारत सरकार द्वारा अधिकृत स्टार्टअप है।

सिर्फ चाय ही नहीं, मिलते हैं भिनभिन प्रकार के खाने की सामग्री

चाय सेठ के भारत में मूलतः 3 मॉडल्स हैं-

Kiosk or Takeaway – (पूरी लागत 6 लाख रुपए)

Cafe- (पूरी लागत 11 लाख रुपए)

Premium -( पूरी लागत 17 लाख रुपए )

बताते चले की सबसे छोटे मॉडल (kiosk मॉडल) में भी चाय सेठ 8 प्रकार के चाय, 1कॉफी, बर्गर, मैग्गी, फ्रेंचफ्राइज़ देता है, जो शुरु से ही अच्छी भीड़ इकट्ठा करती है।

लोग खूब पसंद कर रहे चाय

समय समय पर इतनी अन्वेषण करने के बाद चाय सेठ अपने ग्राहकों को एक बेहतरीन स्वाद दे पाता है, जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

कैसे ले चाय सेठ की फ्रैंचाइजी?

चाय सेठ अपनी फ्रैंचाइजी देने के लिए कुछ योग्यता देखता है, मूलतः चाय सेठ सिर्फ पैसों पे केंद्रित नहीं है।

आप चाय सेठ की वेबसाइट https://chaaiseth.com/franchise.html पे दिए फॉर्म को भर कर कंपनी से बात कर सकते हैं।


Share this

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here