आज़ादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी नेता जी सुभाषचन्द्र बोस को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

Tearful tribute to the great revolutionary leader of the freedom struggle Subhash Chandra Bose on the Azadi ka Amrit Mahotsav
Share this

स्वतंत्रता दिवस के ७६ वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर उन सभी स्वतंत्रता सेनानीयों और शहीदों को कोटि कोटि नमन। आज़ादी के इस महापर्व को मनाते समय  जिनका नाम याद करके हर भारतवासी का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है , उनका नाम था सुभाष चन्द्र बोस। ऐसे महान पुरुष को स्मरण करते हुए मुझे और भी ज़्यादा गर्व की अनुभूति होती है क्यों कि मेरे माता-पिता ने मेरा नाम भी सुभाष रखा। हर भारतीय उनके प्रति प्रेम और आदर व्यक्त करने हेतु उन्हें नेताजी के नाम से संबोधित करता आया है। उनके सम्मान में एक छोटी सी कविता लिखने का प्रयास किया है जो उस महान सपूत के प्रति श्रद्धा सुमन के रूप में अर्पित है —

“स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूत,

थे परमवीर निर्भीक निडर;

इस धरती के हैं शिखर पुरुष,

पूजा होती जिनकी घर घर।

जय हिन्द का नारा दिया कभी,

हर हृदय में गूंजा करता है;

मां भारती को स्वतंत्र करा,

सुभाष चंद्र बोस हुए अमर।”

– सुभाष मित्रा


Share this