सूरत : शांतम में राम कथा का आयोजन

Ram Katha organized in Shantam Surat
Bhavika Maheshwari
Share this

सूरत, गुजरात : शांतम परिवार वेसु द्वारा सीनियर सिटीजन हेतु राम कथा  का आयोजन किया जिसमें बाल व्यास भाविका माहेश्वरी द्वारा कथा पठन किया गया।

इस मौके पर  बच्चों द्वारा उनके गुलक से राम मंदिर निर्माण यानी सबके राम कार्यक्रम करने का विचार आया जिसमें विविध समाज के बच्चों द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए उनके गुलक संग्रह राम मंदिर हेतु समर्पित किया गया जिसके अंतर्गत राशि एकत्र करके राम मंदिर चेरिटबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि को सौपी गई।

बच्चों का मुख्य उद्देश्य जन जन द्वारा चाहे स्त्री हो या पुरुष बड़ा हो या छोटा सभी के द्वारा इस भगीरथ कार्य में योगदान हो सके अवम इसकी महिमा जान सके तथा भारतिय संस्कृति से जुड़ाव बना रहे। इसी भावात्मक विचार से ये कार्यक्रम करके एक नयी शुरुआत करके देश के समक्ष एक नया विचार श्री राम से जुड़ाव का संदेश पहुँचाया है।

Ram Katha organized in Shantam Surat

राम मंदिर निर्माण के प्रति पूरा देश जुड़ गया है ऐसे में बच्चों द्वारा ये संदेश अवम कार्य अति विशेष अवम सराहनीय रहा है। राखी चौधरी ने अपनी सुमधुर आवाज में भजन गाये।

कथा आयोजक विनोद  अग्रवाल ने बताया कि शांतम में सीनियर सिटीजन के निशुल्क बहुत सारे कार्यक्रम किये जाते है। इसमें विहान अरुण लाहोटी, माधव राजेश माहेश्वरी, शौर्य अनिल लाहोटी, वंश विजय लाहोटी,दियान अनिल लाहौटी, साराक्षी गौरव सोनी, धुन पंकज माहेश्वरी, समर्थ देवेश पंड्या तथा अन्य बच्चों ने अपनी गुल्लक भेंट की।

संजय सरावगी बालकिशन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, वरुण बंसल, अतुल मोहता, अरविंद सोनी, दिनेश राठी सहित काफी गणमान्य उपस्थित रहे।


Share this