स्टीलबर्ड ने 2-इन-1 हेलमेट ’एसए-2’ लॉन्च किया

Steelbird launches 'SA- 2’ 2-in-1 Helmet
Share this

मौसम के अनुसार हेलमेट के इंटीरियर को एडजस्ट करने की सुविधा के साथ

नई दिल्ली: स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड, एशिया की सबसे बड़ी हेलमेट निर्माता ने आज अपना नया एसए-2 (2-इन-1) हेलमेट लॉन्च किया। ये बेहद खास हेलमेट कई खास और नए फीचर्स से युक्त है। बीआईएस (आईएस 4151ः2015) सर्टीफिकेशन के साथ ये हेलमेट सर्दियों और अन्य मौसमों में भी आपकी सभी समस्या को पूरी तरह से दूर करने के लिए तैयार हैं।

नया एसए-2 (2-इन-1) हेलमेट विंटर पैडिंग लाइनर के साथ आता है जो आपको सर्दियों में राइडिंग के दौरान गर्माहट प्रदान करेगा। इन हेलमेटों का डिटेचेबल इंटीरियर आपको मौसम के अनुसार इंटीरियर बदलने में मदद करता है। हेलमेट ज़िप के साथ डिटेचेबल वाटरप्रूफ नेक पैड के साथ आता है, जो सर्दियों के दौरान हवा को रोक देगा। समर इंटीरियर भी इसी हेलमेट का हिस्सा है और इसके साथ ही आता है। स्टीलबर्ड हमेशा अपने ग्राहकों की आरामदायक सवारी के लिए काम करता है, इसीलिए विंटर पैडिंग लाइनर का इंटीरियर बेहद गर्म और मुलायम ऊनी कपड़े से बनाया गया है। चीक पैड्स में भी वैसा ही कपड़ा होता है। साथ ही बेहतरीन हाइजीन को सुनिश्चित करते हुए, ये रिमूवेबल इंटीरियर पैडिंग धोने योग्य है। चूंकि यह हेलमेट सभी मौसमों के लिए उपयुक्त है, इसलिए गर्मी के मौसम के अनुसार भी पैडिंग को बदला जा सकता है जो हेलमेट के साथ ही आता है।

एडवांस्ड एलीमेंट्स और कम्फर्ट प्रदान करने वाले फैक्टर्स को मिलाकर, ये हेलमेट लंबी सवारी के लिए आदर्श हैं। एंटी-फॉग शील्ड के साथ लगे पॉलीकार्बोनेट (पीसी) एंटी-स्क्रैच कोटेड वाइज़र, वाइजर पर फॉग यानि धुंध को जमा होने से रोकता है और सर्दियों के दौरान दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करता है। एसए-2 (2-पद-1) हेलमेट इन कठोर और ठंडी सर्दियों में राइडर को कई तरह से सुरक्षा प्रदान करेगा।

श्री राजीव कपूर, प्रबंध निदेशक, स्टीलबर्ड हेलमेट ने कहा कि “हमने इस हेलमेट को सवारी करते समय कठोर सर्दियों को ध्यान में रखते हुए बनाया है। एसए 2 (2-इन-1) हेलमेट न केवल सवार की सुरक्षा के लिए बल्कि उनकी आरामदायक सवारी के लिए भी है। इसकी विशेषताएं आपकी व्यक्तिगत स्वच्छता का काफी अच्छी तरह से ख्याल रखती हैं और हेलमेट के फैशन एलीमेंट्स को बनाए रखते हुए आपको गर्माहट भी प्रदान करता है।”

ये नए हेलमेट जेब पर भी अधिक भार नहीं डालते हैं और इस हेलमेट रेंज की कीमत सिर्फ एमआरपी 4499/- रुपये से शुरू होती है और ये मीडियम-580एमएम, लार्ज-600एमएम और एक्सएल-620एमएम आकार में उपलब्ध हैं। यह सभी हेलमेट स्टीलबर्ड आउटलेट्स और https://www.steelbirdhelmet.com/product/5239/4/sa-2-villain-winter-summer-glossy-black-with-blue—with-anti-fog-shield-visor-  पर उपलब्ध है। 


Share this