सैंमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लांच होगा गैलेक्सी फोल्ड 2

Share this

नई दिल्ली : सैंमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 5 अगस्त को आयोजित होगा। इवेंट में कंपनी अपनी कई नई डिवाइसेज लांच करेगी। अब कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि अनपैक्ड इवेंट में सैंमसंग गैलेक्सी फोल्ड 2 से पर्दा उठाया जाएगा।

सैमसंग ने ट्विटर पर एक शॉर्ट विडियो टीजर शेयर किया है। टीजर में एक बटरफ्लाई लोगो हैं,इस सैमसंग ने पिछले साल गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन के लिए इस्तेमाल किया था। यह बटरफ्लाई लोगो नए मिस्टिक ब्रॉन्ज़ कलर में दिख रहा है और यह अभी तक इवेंट की हाईलाइट रहा है। गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा और गैलेक्सी बड्स लाइव को भी इसी सेम कलर में देखा जा चुका है। ऐसा लगता है कि गैलेक्सी फोल्ड 2 को भी मिस्टिक गोल्ड कलर में लांच किया जाएगा।

5 कैमरों से लैंस होगा फोल्डेबल सैमसंग फोन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैलेक्सी फोल्ड 2 या गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 में 7.7 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। यह फोन में अंदर की तरफ दी गई स्क्रीन होगी। गैलेक्सी फोल्ड 2 में ऊपर की तरफ 6.3 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगी। सैमसंग के इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें दो बैटरी होंगी जिनकी कुल कैपिसिटी 4365एमएएच होगी।

फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी फोल्ड 2 में 10मेगापिक्सल सेंसर बाहर और अंदर दिया जा सकता है। फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इसके अलावा हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल अल्ट्र-वाइड ऐंगल लेंस और 12मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस दिया जाएगा। यानी कुल मिलाकर गैलेक्सी फोल्ड 2 में 5 कैमरे दिए जा सकते हैं। गैलेक्सी फोल्ड 2 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5जी सपॉर्ट दिए जाने की उम्मीद है। सैमसंग द्वारा इवेंट में गैलेक्सी जेड फ्लिप 5जी स्मार्टफोन भी लांच हो सकता है। इसके अलावा गैलेक्सी नोट 20, गैलेक्सी नोट 20प्लस, गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा व गैलेक्सी वॉच 3 के साथ गैलेक्सी बड्स लाइव भी इस इवेंट में लांच हो सकते हैं।


Share this

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here