प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़वानी के फार्मकार्ट को सराहा

Share this

Prime Minister Modi appreciates Barwani startup Farmkart
Team Farmkart

मन की बात में प्रधानमंत्री ने फार्मकार्ट के कृषि नवाचार और लॉकडाउन में किया गए प्रयासों की प्रशंसा  की 

बड़वानी (मध्यप्रदेश):  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात की ७०वीं कड़ी में बड़वानी से शुरू की गई कृषि नवाचार समाधान कंपनी फार्मकार्ट के कार्यों और उसके द्वारा लॉकडाउन में किसानों के हित में किये गए प्रयासों की सराहना की है ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “मध्यप्रदेश के बड़वानी में अतुल पाटीदार अपने क्षेत्र के ४,००० किसानों को डिजिटल रूप से जोड़ चुके हैं।  यह किसान अतुल पाटीदार के ईप्लेटफॉर्म फार्मकार्ट  के जरिए खेती के सामान जैसे खाद, बीज, पेस्टिसाइड आदि की होम डिलीवरी पा रहे हैं यानी किसानों को घर तक उनकी ज़रूरत की चीज़ें मिल रही हैं। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधुनिक कृषि उपकरण भी किराए पर भी मिल जाते हैं। लॉकडाउन के समय भी इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए किसानों को हजारों पैकेट डिलीवर किए गए जिसमे कपास और सब्जियों के बीज भी थे।अतुल जी और उनकी टीम किसानों को तकनीकी रूप से जागरूक कर रही है, किसानों को ऑनलाइन पेमेंट और ख़रीदारी भी सिखा रही है।

फार्मकार्ट को मिली इस प्रशंसा पर संस्थापक और सीईओ अतुल पाटीदार ने कहा, यह बात हमारे लिए बहुत ही मायने रखती है कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने फार्मकार्ट के तकनीकी नवाचार समाधानों  और प्रयासों को सराहा है। फार्मकार्ट और उसकी टीम के उत्साहवर्धन के लिए मैं प्रधानमंत्री जी का ह्रदय से आभारी हूँ।मन की बातमें फार्मकार्ट  के उल्लेख ने हमारी टीम में एक नई शक्ति का संचार किया है, जो आने वाले समय में हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा।

युवा उद्यमी अतुल पाटीदार बड़वानी के एक किसान परिवार से हैं, जिन्होंने कुछ वर्षों पहले कनाडा में रह रहे अपने कुछ साथियों के साथ किसानों का जीवन सुलभ और सरल बनाने के लिए फार्मकार्ट की शुरुआत की थी। अतुल विश्व के सर्वोत्तम विश्वविद्यालयों से ४ स्नातकोत्तर  उपाधियों  प्राप्त कर चुके हैं और  कई जानी मानी कंपनियों जैसे सैमसंग और फोर्ड के लिए भी काम कर चुके हैं।

फिलहाल, फार्मकार्ट  के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्रामीण किसानों को सात सौ से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्पाद और खेती संबंधी हर ज़रूरी जानकारी उपलब्ध है। हाल ही में, फार्मकार्ट ने कृषि उत्पाद और सेवाओं के लिए ईकॉमर्स एप्लीकेशन भी लांच की है। यह कृषि की दृष्टि से  देश का पहला व्यापक प्लेटफॉर्म है। फार्मकार्ट के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर की विश्वसनीय कंपनियों के बीज, फर्टिलाइजर, कीटनाशक और सिंचाई सम्बन्धी संशाधन उपलब्ध हैं।  फार्मकार्ट का मुख्य कार्यालय बड़वानी मध्य प्रदेश में स्थित है और कंपनी की स्ट्रेटेजी टीम टोरंटो कनाडा में हैं।

फिलहाल, फार्मकार्ट  अपने ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए मध्यप्रदेश में करीब १,२०० स्थानों में १५०,००० किसान फार्मकार्ट द्वारा वितरित उत्पादों और सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।

फार्मकार्ट का सपना है कि देश का हर किसान ऑनलाइन हो। इसी को साकार करने के लिए कंपनी बहुत जल्द विस्तार की योजना भी बना रही है। अगले एक वर्ष में कंपनी देशव्यापी विस्तार करना चाहती है।  २०२१ के अंत तक देश भर में करीब  १००,००० स्थानों  पर  किसानों तक पहुँचना कंपनी का लक्ष्य है ।

विस्तार की योजना में भारत में खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में नए रोज़गार देना भी शामिल होगा।

फार्मकार्ट के चेयरमैन अनूप मंडलोई के अनुसार, “हम ऐसे शिक्षित युवाओं की तलाश कर रही है जो ग्रामीण भारत में रोज़गार को एक अवसर की तरह देखकर उसका लाभ उठाना चाहते हों। इसके लिए कंपनी आईआईएम और सिम्बायोसिस जैसे संस्थानों की प्लेसमेंट प्रक्रिया में भी हिस्सा ले रही है।

कंपनी की विस्तार योजना में, कृषि सलाह या कंसल्टेंसी सेवाओं का भी विस्तार भी शामिल है। इसके लिए फार्मकार्ट  एग्रीनिदान एप भी लांच करेगी। इसके माध्यम से फार्मकार्ट कृषिपरामर्श का प्रजातंत्रीकरण करना चाहती है। ऐसा होने पर, एग्रीनिदान एप से किसान दुनिया भर के जानेमाने कृषि विशेषज्ञों की सलाह ले पाएंगे।

फिलहाल दी जाने वाली रेंट4फार्म सेवा के लिए भी फार्मकार्ट एक अलग एप लांच करने का मन बना रही है। यह प्लेटफॉर्म किसानों को कृषि उपकरणों के सर्टिफाइड सप्लायरस से जोड़ने का कार्य करेगी।

फार्मकार्ट का लक्ष्य है कि देश के किसानों का जीवन आसान हो सके और उन्हें अपनी मेहनत का पूरा फल प्राप्त हो। कंपनी की युवा टीम हर वह प्रयास कर रही है जिससे किसानों का जीवन और भी सरल और सुलभ हो सके।


Share this

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here