ग्लोबल पिस एक्सेलेन्सी ह्युमेटीरियन अवार्ड 2019 व ग्लोबल बिहार एक्सेलेन्स अवार्ड 2019 से पियुष जयसवाल को सम्मानित किया गया

Share this

ग्लोबल बिहार एक्सेलेन्स अवार्ड  2019 से पियुष जयसवाल को पटना में  राज्यसभा सांसद व पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित डॉ.सी.पी ठाकुर जी और बिहार महिला आयोग के अध्यक्ष श्रीमती दिलमणी देवी के हाथो से महिला सशक्तिकरन को बढ़ावा देने, नए टेलेंट को  बोलीवूड मे आगे लाने और कला व संस्कृति के क्षेत्र मे योगदान देने व उत्कृष्ट कार्यों के लिए सोशल वेलफेयर ग्लोबल बिहार एक्सेलेन्स अवार्ड  2019 से पियुष जयसवाल को पटना में सम्मानित किया गया ।
हाल ही मे अंतरराष्ट्रीय ह्युमन डे के अवसर पे ग्लोबल पिस एक्सेलेन्सी ह्युमेटीरियन अवार्ड 2019 से पियुष जयसवाल को सम्मानित किया गया ।
पियुष जयसवाल को महिलाओं सशक्तिकरण के माध्यम से महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए  दादासाहेब फाल्के इनटरनेशनल फिल्म फेसटीवल अवॉर्ड 2019 से भी  सम्मानीत किया गया है। पियुष जयसवाल को यह अवॉर्ड बेस्ट कोज इनफलुनसर का फोर विमेन इमपावरमेन्ट के लिये मिला।
पियुष जयसवाल को पिछले साल मुम्बई मे पेज 3 अवॉर्ड भी मिला है।
पियुष जयसवाल पिछले 4 साल से विमेन इमपावरमेन्ट और नए टेलेन्ट  पे काम कर रहे है इनहोने काफी सारे महिलाओ को और नए टेलेन्ट  को फ्लेटफार्म दिया है जिन्होने अपने सेक्टर मे समाज का व महिलाऔ का सम्मान बढाया है ।
पियुष जयसवाल खुद सोचते हैं कि PM मोदी जी का जो पहल है महिला सशक्तीकरण उसे और आगे बढाया जाये| महिलाऔ के अन्दर काफी झमता है उन्हे मंच की जरूरत है ,महिला सशक्तीकरण  हमारे समाज का महत्वपूर्ण पहलू है।
पियुष जयसवाल कहते हैं, प्रतिभा होती है और उन्हें दिखाने के लिए बस एक मंच की जरूरत होती है।
दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से पियुष जयसवाल का सम्मानीत किया जाना ये सुरत और गुजरात के लिये बहुत ही गौरव की बात है| पियुष जयसवाल का फैशन के माध्यम से महिलाओ को कला वं सस्कृती से जोड़ना और भारत के कल्चर को आगे बढाना है ।

पियुष जयसवाल काफी सारे एन जीओ से भी जुरे हुए है। हाल हि मे पियुष जयसवाल ने सुरत मे इंडिअन अचिवर्श अवॉर्ड प्रोगाम भी करवाया जहा फिल्म और फैशन जगत के मशहुर हस्तीयो का आगमन हुआ था, उदेश्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को  सम्मानित करना था ताकी उनके  कार्य की समाज मे  सरहना हो और कला व संसकृती को आगे  बढाया  जाये ! ज़हा  मालईका  अरोरा, अहाना  कुमरा, अजय जयसवाल, विकास शेट्टी, संतोष शुक्ला, शुप्रिया ऐमन, दारा सिह खुराना, सपना सिकारवार, वर्शा तिरपाठी, आदिती  गोवित्रिकर, निशिता राजपूत व साक्षी माग्गो को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था । पुरे देश मे खासकर सिने जगत मे इसका बहुत चर्चा है।


Share this

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here