“परीक्षा पे चर्चा”: पूना कॉलेज के छात्रो का सक्रिय सहभाग

“Pariksha Pe Charcha” Active participation of students of Poona College
Share this

लक्ष्य निर्धारण तनावमुक्त वातावरण में परीक्षा की तैयारी कैसे करे और सफलता प्राप्त करे? इस विषय पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ऑनलाइन छात्रों से संवाद स्थापित किया। उन्होने देश के विभिन्न प्रदेशों के छात्रों की शंकाओं का निरसन किया। इस ज्ञान का लाभ महाविद्यालय के छात्रों ने उठाया।

प्राचार्य डॉ. आफताब अनवर शेख के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता मे आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन एवं प्रास्ताविक विद्यार्थी विकास अधिकारी डॉ. बाबा शेख ने किया।

“Pariksha Pe Charcha”  Active participation of students of Poona College

सब लेफ्टनेंट डॉ. मोहम्मद शाकिर शेख ने आभार व्यक्त किया। बी वोक विभाग के प्रा. फारूक शेख ने तकनीकी सहकार्य किया। विविध शाखाओं के छात्रों ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया। इस अवसर पर डॉ. एम. बी. पठान, डॉ. आय. टी. शेरकर, डॉ. मुख्तार शेख, डॉ. शाहिद अंसारी, डॉ. दीपिका किनिंगे, प्रा. हिना सैयद, रूबीना शेख, अशरफ सैयद आदि तथा छात्र छात्राएँ बड़ी तादाद में उपस्थित थे।


Share this