म्यूजिक वीडियो एल्बम,’हमनवा’ की शानदार शुरुआत

Music video album 'Humanwa' has a great debut
Share this

प्रेसीडेंट प्रोडक्शन हाउस के बैनर  के तले बन रहे म्यूजिक वीडियो एल्बम,’ ‘हमनवा’ की शुरूआत 9 फरवरी 2022 को किया गया और जिसके मुहूर्त की पार्टी मुम्बई के ताज होटल में रक्खी गयी थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी थे और जिनके साथ आनरेरी कौंसल ऑफ दी यूनाइटेड रिपब्लिक ऑफ तंज़ानिया श्री कृष्णा पिम्पले,अल्सटाटे कंपनी के डायरेक्टर अजोयकान्त रुईया, प्रोग्रीड के डायरेक्टर तरुण आनंद, गजेरा डेवलपर के डायरेक्टर लीला गजेरा, फ़िल्म व टीवी निर्माता संजय श्रवण, हॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना, बॉलीवुड एक्ट्रेस अलीना व ज़ेबा खान इत्यादि उपस्थित रहकर पार्टी को चार चांद लगाया।

एल्बम के निर्माता संजय श्रवण है, संगीतकार प्रदीप कोंटोले, गीतकार नवाब आरज़ू, गायक अमित मिश्रा है। यह एक रोमांटिक म्यूजिक एल्बम है।


Share this