राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रवासियों की रहेगी अहम भूमिका: कन्हैयालाल झंवर               

Migrants will play an important role in Rajasthan Assembly elections: Kanhaiyalal Jhanwar
Share this

कन्हैयालाल का नोखा तहसील के प्रवासियों ने किया सम्मान

सूरत। राजस्थान आगामी 25 नवम्बर को होने विधानसभा चुनाव के सिलसिले बीकानेर जिले की नोखा विधानसभा के प्रवासी मतदाताओं से संपर्क करने विकास मंच के संस्थापक कन्हैयालाल झंवर रविवार को आये थे। झंवर के सूरत आगमन पर समस्त नोखा तहसील प्रवासियों द्वारा सम्मान समारोह व  आमसभा का  आयोजन परवत सूरत पाटिया स्थित सीरवी समाज भवन में हुआ।

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व में राजस्थान सरकार में संसदीय सचिव रह चुके कन्हैयालाल झंवर ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रवासियों को अहम भूमिका रहेगी, खासतौर पर नोखा विधानसभा में  प्रवासियों की। उन्होंने कहा पर पहले से ही उनकी नोखा के विकास को प्राथमिकता रही है। लोगों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने और बच्चों को उच्च शिक्षा देने के साथ-साथ भाईचारा से सभी को साथ लेकर चलने का उनका संकल्प रहा है। लोगों को भयमुक्त और  भ्रष्टचार मुक्त  प्रशासन के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

Migrants will play an important role in Rajasthan Assembly elections: Kanhaiyalal Jhanwar

उन्होंने रात के समय नोखा में आने वाले प्रवासियों के लिए विश्राम गृह की सुविधा करने पर भी जोर दिया। सीरवी समाज भवन में बड़ी संख्या में उपस्थित नोखा प्रवासियों का आभार मानते हुए सभी  से लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में शामिल होकर बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर सीताराम पंचारिया, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका नोखा, निर्मल भूरा वाइस चेयरमन नोखा, सवाई सिंह चरकड़ा सरपंच, श्रवण राम भांभू, अक्षय सिंह, रानूसिंह, भूपेंद्रसिंह, इंद्रसिंह एवं गजानंद राठी सहित सर्वसमाज के अग्रणी मंच पर उपस्थित थे व मंच संचालन जगदीश कोठारी ने किया।


Share this