IDT के बच्चों ने सूरत एयरपोर्ट पर मनाया वर्ल्ड टूरिज्म डे

Share this

आईडीटी ने सूरत एयरपोर्ट पर महामारी के दौरान सुरक्षित यात्रा के अंतर्गत सूरत में टूरिस्ट के आगमन को बढ़ावा देने का संदेश दिया

सूरत : वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर सूरत में स्थित फैशन व इंटीरियर  डिजाइन की संस्थान आईडीटी ने सूरत एयरपोर्ट पर महामारी के दौरान सुरक्षित यात्रा के अंतर्गत सूरत में टूरिस्ट के आगमन को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
इस महामारी के दौरान सूरत टूरिज्म इंडस्ट्री को जो आघात हुआ है उसे पुनः जीवित करने के उद्देश्य से इस संस्थान के बच्चों ने एयरपोर्ट पर आए यात्रियों को  सेफ ट्रैवल का संदेश देते हुए धन्यवाद दिया। उनके द्वारा बनाई गई भारतीय संस्कृति की पहचान तथा सूरत हस्तकला को दर्शाती हुई रंगोली सभी यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बनी।
ट्रैवलिंग के दौरान विभिन्न सुरक्षा उपाय जैसे मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, सैनिटाइजर आदि का जागरूकता हेतु इस्तेमाल बताया गया।

संस्था के डायरेक्टर अनुपम गोयल जी ने बताया “सूरत में यदि टूरिज्म बढ़ेगा तो सभी का व्यवसाय भी आगे बढ़ेगा। सूरत एयरपोर्ट द्वारा इस तरह के अवसर में हमारे विद्यार्थी हमेशा ही उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।”
सूरत एयरपोर्ट डायरेक्टर अमन सैनी जी ने बच्चों के उत्साह को प्रोत्साहन देते हुए कहा “इस तरह की जागरूकता हमारे शहर में सेफ टूरिज्म को बढ़ावा देगी।”

अंकिता श्रॉफ द्वारा वकल फॉर लोकल विषय पर बनाई गई रंगोली को सभी यात्रियों ने सराहा।


Share this

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here