हंटर (नील सिवल) का शिकार जारी एक और अवार्ड किया अपने नाम

Hunter (Neil Sewall) continues his hunt and wins another award
Share this

नील सिवाल ने इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स के बाद ट्रेंड सेटर 2024 का अवार्ड अपने नाम किया बॉलीवुड के अन्ना यानी सुपरस्टार सुनील शेट्टी के हाथों उन्हें यह अवार्ड मुंबई के जिंजर होटल में दिया गया। उपलब्धियां का सिलसिला यहीं नहीं थमा। अब जयपुर में इंटरनेशनल अचीवर्स ऑफ द ईयर अवार्ड 2024 भी नील ने अपने नाम किया।  बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव के हाथों नील को यह अवार्ड जयपुर के निर्मला ऑडिटोरियम में दिया गया।

शक्ति फिल्म प्रोडक्शन और रसी इवेंट की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में जयपुर की कई हस्तियों को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।  11 फरवरी 2024 को जयपुर के प्रताप नगर स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड 2024 का आयोजन किया गया जहां नील सिविल को उनकी शॉर्ट फिल्म द हंटर के लिए यह अवार्ड दिया गया।

नील ने हमसे बातचीत में बताया कि उनका दशकों तक मनोरंजन पहुंचने का प्रयास हमेशा और भी बेहतर रहेगा।


Share this