दुबई से डॉ जितेंद्र मतलानी ने एक बार फिर निभाया सेवा धर्म

Dr Jitendra Matlani Dubai based Indian business tycoon sends 50 oxygen concentrators from Dubai to India
(L) Shri Surendra Kandhari, (R) Dr Jitendra Matlani
Share this

दुबई से 10 लीटर वाले 50 ऑक्सीजन कन्स्ट्रैटर भेजे

दुबई : दुबई स्थित भारतीय बिजनेस टाइकून डॉ जितेंद्र मतलानी ने बताया है कि विगत दिनों मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ जितेंद्र मतलानी के साथ ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी, इस दौरान मतलानी ने जानकारी दी थी कि वह दुबई से 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भारत भेजेंगे। भोपाल में माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए 40 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर, रोटरी क्लब ग्वालियर के लिए 5 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर और रोटरी क्लब गोरखपुर के लिए 5 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर ।

इस प्रकार कुल 50 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर को भेजने के लिए डॉ जितेंद्र मतलानी ने व्यवस्था कि । जबेल अली के गुरु नानक दरबार के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कंधारी ने उनका पूरा समर्थन किया। यह खेप मुंबई स्थित गुरु नानक क्विन सेंटेनरी मेमोरियल हॉस्पिटल ट्रस्ट को कस्टम से क्लियरिंग और भारत सरकार से जीएसटी छूट के लिए भेजी गई थी।

इसे ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सरबजीत सिंह और श्री टोनी कोहली ने अच्छी तरह से संभाला और मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य सेवा निगम लिमिटेड को रसद और परिवहन के लिए माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय भोपाल मध्य प्रदेश को सौंप दिया। डॉ जितेंद्र मतलानी ने कहा, मातृभूमि की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे ।


Share this