मुंबई। दधिमथी माता धाम मुंबई के आस- पास बनाने की संकल्प के साथ शुरू की गई डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन संपन्न हुआ। इस टूर्ना मेंट की मदद से दाधीच समाज के ५२ वें वर्ष में युवाओं के विकास , उत्थान उनकी प्रतिभा को निखारने के सुनहरे अवसर के साथ समाज की धार्मिक संकल्पना को भी शक्ति मिली है।
ठाणे के भिवंडी स्थित चैलेंज स्टेडियम में २ दिन तक चलने वाले डीपीएल टूर्नामेंट का सफलपूर्वक समापन हुआ।टूर्नामेंट का आयोजन का मकसद ही दधिमथी धाम का निर्माण है। डीपीएल २०२१ के फाइनल में विजेता इचलकरंजी टीम रही। यह जानकारी अंजनी कुमार दाधीच ने दिया।