राज्य के दुग्ध उत्पादकों के व्यापक हित में मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय

CM’s sensitive decision in the wider interest of milk producers-cattle breeders of the state
Share this

जीसीएमएमएफ को स्किम्ड मिल्क पाउडर के निर्यात के लिए प्रति किग्रा ५० रुपए की सहायता देगी राज्य सरकार

फ्रेट ऑन बोर्ड प्रति किलो १८० से बढ़ाकर २०० रुपए देने का किया निर्णय

मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी ने गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) को स्किम्ड मिल्क पाउडर के निर्यात के लिए दी जाने वाली राज्य सरकार की निर्यात सहायता में बढ़ोतरी करने का निर्णय किया है।

मुख्यमंत्री के समक्ष गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ की ओर से इस संदर्भ में किए गए निवेदन पर अनुकूल प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने अब फ्रेट ऑन बोर्ड (एफओबी) प्रति किग्रा १८० रुपए के बजाय २०० रुपए देने का निर्णय किया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य के पशुपालकों के व्यापक हित में राज्य सरकार स्किम्ड मिल्क पाउडर के निर्यात में दूध संघों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में होने वाले वित्तीय नुकसान की भरपाई के लिए इस तरह की निर्यात सहायता मंजूर करती है। इस प्रावधान के अनुसार स्किम्ड मिल्क पाउडर का निर्यात करने पर प्रति किग्रा अधिकतम ५० रुपए की निर्यात सहायता ६ महीने की अवधि के लिए १५० करोड़ रुपए की सीमा में मंजूर की गई थी।

राज्य के दूध संघों ने इस वर्ष मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी के समक्ष फ्रेट ऑन बोर्ड प्रति किलो १८० से बढ़ाकर २०० रुपए करने तथा योजना की अवधि को भी बढ़ाने का निवेदन किया था।

जिसके अनुसार मुख्यमंत्री ने १ जुलाई, २०२१ से ३१ दिसंबर, २०२१ तक छह महीने के लिए ५० रुपए प्रति किलो की सहायता मंजूर की है। यही नहीं, एफओबी- परिवहन खर्च के साथ मूल्य २०० रुपए के हिसाब से देने का निर्णय किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्किम्ड मिल्क पाउडर की एफओबी की दर में बढ़ोतरी होने की स्थिति में इस बढ़ोतरी के बराबर निर्यात सहायता की राशि कम हो जाएगी। जैसे कि यदि एफओबी की दर २०० रुपए से बढ़कर २१० रुपए होती है, तो निर्यात सहायता ५० रुपए से कम होकर ४० रुपए हो जाएगी। यदि एफओबी की दर में कमी होती है तो भी निर्यात सहायता यथावत यानी ५० रुपए प्रति किग्रा ही रहेगी। यह पूरी योजना १५० करोड़ रुपए की वित्तीय सीमा के भीतर मंजूर करने का निर्णय भी उन्होंने किया है।

मुख्यमंत्री के इस निर्णय के चलते पशुपालक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्किम्ड मिल्क पाउडर की कीमत में उतार-चढ़ाव से होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकेंगे और उन्हें आर्थिक राहत मिलेगी।


Share this

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here