बालाघाट पुलिस ने रक्षाबंधन पर ‘रक्षासूत्र’ कार्यक्रम से बढ़ाया भरोसा, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गूंजा भाईचारा

Share this

Balaghat, (Madhya Pradesh), [India], August 20, 2024: बालाघाट जिले में नए पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में रक्षाबंधन का पर्व इस बार कुछ खास रहा। जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में ‘रक्षासूत्र’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और बच्चियों को आमंत्रित किया गया। इन महिलाओं और बच्चियों ने पुलिस बल के जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें भाईचारे का संदेश दिया, जिसके बाद पुलिसजनों ने उन्हें मिठाइयाँ और उपहार भेंट कर इस पर्व को और भी खास बना दिया।

पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र सिंह ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की बालिकाओं को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया, जिन्होंने थाना/चौकी में रक्षा सूत्र बांधकर मिठाइयाँ और उपहार प्राप्त किए। इस दौरान पुलिस जवानों ने संकल्प लिया कि वे हर परिस्थिति में बहनों की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे। रक्षाबंधन के इस अवसर पर ‘रक्षासूत्र’ कार्यक्रम की व्यापक सराहना हुई, और इसे समुदाय के साथ पुलिस के संबंधों को मजबूत करने वाला कदम माना जा रहा है।

रामपायली, विजयवाड़ा, और धनकुमारपुरा के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रों में, 18 वर्षीय अमितोष, पुत्र अक्षय कुमार को भी रक्षा सूत्र बांधकर मिठाइयाँ और उपहार दिए गए। इसके साथ ही उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए क्रेडिट भी वितरित किए गए। इस कार्यक्रम ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भाईचारे और सुरक्षा का एक नया अध्याय खोला है।


Share this