उदय अधिकारी ‘इंडिया एसएमई एक्सीलेंस अवार्ड-2021’ से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा सम्मानित

Uday Adhikari honored with ‘India SME Excellence Award-2021’ by Governor Bhagat Singh Koshyari
Share this

‘इंडिया एसएमई एक्सीलेंस अवार्ड-2021’ अवार्ड से ‘अल-अज़ीज़ प्लास्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड’ राजभवन, मुंबई में सम्मानित

मुंबई। राजभवन, मुंबई में 13 फरवरी 2022 को ‘एसएमई चैंबर्स ऑफ इंडिया महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल एंड एम्पोवरिंग एसएमई फ़ॉर ग्लोबल कॉम्पीटीटीवनेस इकोनॉमिक डेवलोपमेन्ट एसोसिएशन’ द्वारा एकसाथ मिलकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें ‘अल -अज़ीज़ प्लास्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड’ के चेयरमैन उदय काशीनाथ अधिकारी को ‘इंडिया एसएमई एक्सीलेंस अवार्ड-2021’ से ‘एसएमई ऑफ दी ईयर -इनोवेशन एंड इंवेंशन्स’ कैटगरी के तहत राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा सम्मानित किया गया। जिसके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें ‘अल-अज़ीज़ प्लास्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड’ के चेयरमैन उदय अधिकारी व एमडी सागर अधिकारी ने सभी को धन्यवाद दिया।

वैसे अल-अज़ीज़ प्लास्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड’ की शुरूआत 1988 में हार्डवेअर इंडस्ट्री में नई क्रांति लाने के लिए किया गया था। इनका मुख्य उद्देश्य है कि हमेशा नई तकनीकों की खोज और उसमें नवीकरण करना। बिजली, पानी और गैस के छेत्र में हमेशा नई खोज करते हैं, जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे और तकनीकी छेत्र में क्रांति आती रहे।देश विदेश में कंपनी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।


Share this