गुजरात: सूरत के ग्रीनमेन विरल देसाई का मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के हाथों से हुआ सम्मान

Surat's Green Man Viral Desai honored by Chief Minister Vijay Rupani
Share this

सूरत (गुजरात):  गुजरात सरकार के वन विभाग द्वारा उमरगाम तालुका के कलगाम में आयोजित 72वें वन महोत्सव में सूरत के पर्यावरणवादी ग्रीनमेन विरल देसाई को पर्यावरण संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री विजयभाई रूपानी ने सम्मानित किया।

विरल देसाई पिछले कई वर्षों से ठोस वृक्षारोपण का कार्य कर रहे हैं और अब तक वे डेढ़ लाख से अधिक पेड़ लगा चुके हैं जबकि एकलपंडे ने उधना रेलवे स्टेशन को दुनिया के हरित रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया है।

जब मुख्यमंत्री ने उनके काम की सराहना की, तो विरल देसाई ने कहा, “मुझे खुशी है कि सतत विकास के लिए गुजरात सरकार द्वारा हमारे काम की सराहना की गई है। ग्रीन उधना स्टेशन न केवल गुजरात बल्कि देश का भी गौरव है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण को गर्व से बढ़ावा देता है। यह हमारी विशेष मान्यता है कि वन विभाग ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमें सम्मानित किया।’

उल्लेखनीय है कि गुजरात सरकार के 72वें वन महोत्सव में मुख्यमंत्री के अलावा वन मंत्री गणपत वसावा, राज्य मंत्री रमन पाटकर और वलसाड जिले के विधायक भी मौजूद थे।


Share this