सूरत, गुजरात : वर्तमान कोरोना परिस्थिति को देखते हुए होस्पिटल में प्लाज़्मा की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से इस महामारी में सीए पंकज माहेश्वरी व उनकी टीम द्वारा संचालित वाट्सअप ग्रूप ”प्लाज़्मा व ब्लड डोनेशन अभियान 2021”, अंतर्गत सिविल होस्पिटल में प्लाज़्मा डोनेशन कैंप लगाया गया । जिसमें अनिलजी बूब, कमलजी भूतड़ा, पीयूषजी सर्राफ व अन्य कई लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमे सूरत मेयर श्रीमती हेमाली बेन बोघावाला की उपस्थिति से लोगों को प्रोत्साहन मिला तथा उनके जन्मदिन पर सभी ने उनका अभिवादन किया।
प्लाज़्मा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी:-
जिसे भी कोरोना हुआ हैं और उसके कोरोना की एंटी बॉडी बनी हुई हैं, वह कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट आने के अठाइस दिन बाद हर पंद्रह दिन में चार महीने तक प्लाज़्मा दे सकता हैं। जिसने कोरोना का वेक्सिन लगाया है वह चौदह दिन बाद प्लाज़्मा दे सकता हैं। एक बार दिया हुआ प्लाज़्मा दो कोविड पेशेंट को ठीक कर सकता हैं।