हो जाइए तैयार इस साल के सबसे बड़े रोमेंटिक सॉन्ग “टाटा करदे ने” के लिए – पोस्टर देखे अभी

Get Ready To Witness The Most Romantic Love Story Of The Year Which Will Embrace Your Heart With Song ‘Tata Karde Ne’- Poster Out Now
Share this

अगर हमारे दिमाग में एक गाना बैठ गया तो उसको निकालना बहुत मुश्किल होता है. हर घडी हम वोह गाना गुनगुनाते रहते हैं| बहुमुखी निर्देशक राजीव एस रुइया, जिन्होंने हमेशा ही अपने अद्भुत रोमांटिक गानो से हमारे दिल में एक खास जग: बनादी हैं| अब हमारे दिलोपर फिर से राज करने तैयार हैं क्योंकि वह अब हमारे लिये नया गाना ला रहे हैं| हाली में उन्होंने अपने अधिकृत सोशल मीडिया हैंडल पर ‘टाटा कर दे ने’ का पोस्टर जारी किया हैं| ये गाना झी के तहत रिलीज किया जाएगा। ‘टाटा करदे’ ये गाना इंटरनेट सेंसेशन आकृति अग्रवाल और जय पटेल इस गाने में एक रोमांटिक कपल का किरदार निभाएंगे। यह गाना एक रोमांटिक लव स्टोरी है जो देख कर आपको भी प्यार हो जाएगा। पिछले कई दिनो से यह गाने के बारे में काफी चर्चा हो रही थी और अब उसका फर्स्ट लुक रिलीज हुवा हैं|

ये गाने का पोस्टर सोशल मीडियावर व्हायरल हो गया हैं जिसमे आकृति और जय पुरे रोमांटिक अंदाज मैं नजर आ रहे हैं| दोनों एक दूसरे की तरफ देख रहे हैं जिसे पता चलता हैं की दोनों के बिछ कितना प्यार हैं| इस पोस्टर को देख कर यह साफ हैं की ये गाना इंटरनेट पर धूम मचाने वाला हैं।

पोस्टर देख कर दर्शक टाटा कर दे ने गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये गाना २८ फरवरी को झी म्यूजिक पर रिलीज किया जाएगा। साथी एक दिन पहले ये गाना यानी २७ फरवरी को इसका टीझर रिलीज किया जाएगा।

काम के मोर्चे पर: राजीव रूहिया को उनकी फिल्म माई फ्रेंड गणेशा में उनके उत्कृष्ट निर्देशन के लिए काफी सराहना मिली , इसके अलावा राजीव रुइया रोमांटिक गाने को निर्देशन करते हे उसी के साथ वह जल्द ही फिल्म ‘लव यू शंकर’ में निर्देशन करते हुए दिखाई देंगे, जिसमें श्रेयस तलपड़े और तनीषा मुखर्जी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।


Share this