बॉलीवुड के मशहूर मार्शल आर्ट एक्सपर्ट चीता यज्ञेश शेट्टी ‘सैंडस्टोन एंटरटेनमेंट’ के सीईओ नियुक्त

Bollywood's famous martial arts expert Cheeta Yagnesh Shetty appointed CEO of 'Sandstone Entertainment'
Share this

“भारत का पहला स्वदेशी ओपन ओटीटी एप्प ‘सेंडस्टोनप्रो’ है।”- चीता यज्ञेश शेट्टी (सीईओ,सैंडस्टोन एंटरटेनमेंट)

मुंबई। ‘सैंडस्टोन एंटरटेनमेंट’ द्वारा भारत का ‘यूट्यूब’ की तरह एक अलग प्रकार का पहला स्वदेशी ओपन ओटीटी एप्प ‘सेंडस्टोनप्रो’ है, जोकि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले के हाथों रविवार १० अक्टूबर २०२१ को मुंबई के रहेजा क्लासिक क्लब, लोखंडवाला में लांच किया गया। जिसके चेयरमैन पंकज कमल व मैनेजिंग डायरेक्टर आरती कमल हैं। भारत के व बॉलीवुड मार्शल आर्ट एक्सपर्ट तथा ‘चिता जीत कुन डू ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन’ के संस्थापक, चेयरमैन चीता यज्ञेश शेट्टी को ‘सैंडस्टोन एंटरटेनमेंट’ कंपनी का सीईओ नियुक्त किया गया।

चीता यज्ञेश शेट्टी एप्प के बारे में कहते है,” यह भारत का पहला स्वदेशी ओपन ओटीटी एप्प ‘सेंडस्टोनप्रो’ है। जिसके जरिये आप अपना चैनल बनाकर फिल्म, विडिओ, वेब सीरीज़, शार्ट फिल्म इत्यादि रिलीज कर पैसा कमा सकते है। इसमें कई एडवांस फीचर रक्खे गए है, जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो और बेहतरीन क़्वालिटी के प्रोग्राम बना सके। इसमें अपना सेंसर बोर्ड होगा, जिसमें पास होने के बाद ही फिल्मे रिलीज होगी। इसमें हर तरह के इंटरटेनमेंट कार्यक्रम के ऑप्सन है। इसमें विडिओ सॉन्ग,ऑडियो सॉन्ग, स्टॉक वीडियोस, स्टॉक इमेजेस, स्टॉक ऑडियो इत्यादि का भी कैटेगरी है। इसमें रिलीज़ होने वाली फिल्मों के डेट, बनने वाली फिल्मो की जानकारी व प्रोमो इत्यादि भी देखने को मिलेगी।”


Share this