बजरंगबली ने धू-धू कर जलाई रावण की लंका

Share this

दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के पाँचवे पुश्ते पर आयोजित हो रही श्री रघुनंदन रामलीला में सुग्रीव मित्रता और लंका दहन की लीला का भव्य आयोजन किया गया। इस लीला में श्री राम की भूमिका में करन ने दर्शकों का मन मोहा, हनुमान जी के रूप में रोहन शर्मा ने अद्भुत प्रदर्शन किया, लक्ष्मण का किरदार तन्नू ने निभाया, सीता जी के रूप में पूजा मंच पर उतरीं, रावण के पात्र को अरुण भट्ट ने जीवंत किया, और सुग्रीव की भूमिका में राम अवतार ने अपनी छाप छोड़ी।

लीला के निर्देशक मुकेश गुप्ता ने प्रत्येक दृश्य को कुशलता से प्रस्तुत किया, जबकि दृश्य निर्देशक सुमित ने तकनीकी सहायता से हनुमान जी को हवा में उड़ता हुआ दिखाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

हनुमान जी के मंच पर पहले ही प्रवेश से सभी का मन मोह लिया गया। इसके बाद हनुमान जी का श्री राम से मिलन, माँ सीता की खोज, अशोक वाटिका का विध्वंस, अक्षय कुमार का वध, और अंत में लंका दहन जैसे महत्वपूर्ण दृश्यों को दर्शाया गया, जिससे पूरा मैदान जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा।

समारोह में कमेटी के चेयरमैन राकेश वशिष्ठ, अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, महामंत्री अमित गोस्वामी, कोषाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने इस रामलीला को अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक बताते हुए इसे सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया|


Share this