अहमदाबाद ने किया हंटर का गर्म जोशी से स्वागत नील सिवाल पहुंचे रंग शेरी गरबा।

Share this

नवरात्रि के 9 दिन गुजरात के साथ-साथ भारतवर्ष के सभी लोगों को डांडिया गरबा के रंग मे रंगे हुए देखा गया इसी क्रम में अहमदाबाद के सबसे बड़े रंग शेरी गरबा जो की आर डी फॉर्म में आयोजित किया गया था। हजारों की तादाद में रोजाना लोग यहां एकत्रित  हुए और रास गरबा डांडिया का लुत्फ उठाया।

अभिनेता नील सिवाल गुलाबी नगरी के बाद गुजरात अहमदाबाद के रंगशेरी गरबा कार्यक्रम में पहुंचे और अपनी आने वाली फिल्म “कहानीबाज द स्टोरी टेलर” का प्रमोशन किया और यहां भी लोगों में उपहार वितरित किए और लोगों को नवरात्रि की बधाई भी दी। 

आयोजन समिति के  प्रमुख पार्थ पटेल, दर्शन पटेल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे जिन्होंने नील को मौके पर समिति की तरफ से उनकी फिल्म “द हंटर” में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए  स्मृति पदक देकर सम्मानित किया।  लगातार 9 दिन तक समिती ने लोगों तक भरपूर मनोरंजन पहूचाया और दर्शक दीर्घा को बांधे रखने में एंकर वैभवी शाह ने भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।


Share this