मंत्रा की 28 वीं वार्षिक सामान्य सभा सम्पन्न

Share this

कोरोना महामारी के कारण कपड़ा उद्योग पर हुए असर पर चर्चा
के बाद ही मंत्रा ने वार्षिक लेखा-जोखा रखा

सूरत। मंत्रा की 40 वीं वार्षिक साधारण सभा प्रमुख रजनीकांत बचकानीवाला की अध्यक्षता में हुई। इसमें कोरोना महामारी के कारण कपड़ा उद्योग पर हुए असर पर चर्चा की गई। साथ ही वार्षिक लेखा-जोखा सदस्यों के सामने रखा।

मंत्रा में आयोजित सामान्य सभा में प्रमुख रजनीकांत बचकानीवाला ने उपस्थित सदस्य तथा उपस्थित मेहमानों का स्वागत किया। इसके बाद प्रेसिडेन्ट ने गत वर्ष दौरान मंत्रा की प्रवृत्ति तथा हाल में शुरु और पूरे हुए रिसर्च प्रोजेक्ट और मंत्रा द्वारा संचालित सेन्टरों की जानकारी दी। गत वित्तीय वर्ष के मंत्रा के नफा-नुकसान तथा लोखा-जोखा की जानकारी भी उपस्थित सदस्य समक्ष रखीं। हिसाब सर्वानुमते मंजूर किए गए। इसके अलावा प्रमुख ने हाल में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण टेक्सटाइल इन्डस्ट्रीज पर हुए असर तथा कैसे इससे बाहर निकला जा सकता है इस पर चर्चा की।

28th Annual General Assembly of Mantra concluded

सभा में वर्ष 2020-21 के लिए मंत्रा  के काउंसिल चीफ मैनेजमेन्ट के सदस्यों की नियुक्ति की गई। इसमें से मंत्रा के अलग अलग केटेगरी के सदस्यों की नियुक्ति की जानकारी देकर नवनियुक्त सदस्यों को शुभकामनाएं दी। चालू वित्तीय वर्ष
वर्ष
2020-21 के लिए मंत्रा के ऑडिटर के तौरपर नटवरलाल व्यापारी एन्ड कं.की नियुक्ति की गई। प्रमुख ने चालू वर्ष में मंत्रा तथा भारत के सभी टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन का सरकार द्वारा स्टेटस बदला गया। इसके बारे में भी सदस्यों को
बताया। अंत में प्रेसिडेन्ट ने उपस्थित सदस्यों का आभार मानकर टेक्सटाइल प्रवृत्ति को गति मिले इसकी शुभकामना सह मीटिंग की पूर्णाहुति की।


Share this