गुजरात के सभी जिलों के स्कूल-कॉलेजों में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा

Corona vaccination camps to be organized in all schools-colleges of the state
Photo: Pixabay.com
Share this

स्कूल-कॉलेजों के १८ साल से अधिक उम्र के छात्र, पात्र कर्मचारी, शिक्षक और उनके परिवारजनों को कोरोना वैक्सीन का सुरक्षा कवच दिया जाएगा

५ सितंबर को शिक्षक दिवस से पूर्व सभी शिक्षकों को कोरोना टीकाकरण से सुरक्षित करने के केंद्र सरकार के निर्देश का गुजरात में तत्काल अमल करने सीएम ने दिया मार्गदर्शन

  • जिलों में वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक आवंटित की जाएगी
  • राज्य के सभी जिलों के स्कूल एवं कॉलेजों में कोरोना टीकाकरण का कैंप आयोजित किया जाएगा

गुजरात के सभी जिलों के स्कूल और कॉलेजों में कोरोना टीकाकरण के कैंप का आयोजन किया जाएगा। ऐसे कैंप के आयोजन के जरिए स्कूल-कॉलेजों के १८ साल से अधिक उम्र के विद्यार्थियों, टीकाकरण के पात्र कर्मचारी, शिक्षक और उनके परिवारजनों को कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत शामिल कर लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता और उप मुख्यमंत्री श्री नितिनभाई पटेल, ऊर्जा मंत्री श्री सौरभभाई पटेल, मुख्य सचिव श्री अनिल मुकीम और वरिष्ठ सचिवों की उपस्थिति में बुधवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।

आगामी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस से पहले सभी शिक्षकों को कोरोना वैक्सीन के कवच से सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को दिए गए निर्देश के चलते गुजरात में भी राज्य सरकार ने इस संबंध में पूरी व्यवस्था करने का निर्णय किया है।

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मनोज अग्रवाल ने इस संदर्भ में कहा कि स्कूल एवं कॉलेजों में कोरोना टीकाकरण कैंप के लिए जिलों को वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक भी आवंटित करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने कोर कमेटी की बैठक में दिए हैं।


Share this

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here